New Zealand tour of India, 3rd ODI: India v New Zealand at Mohali, Oct 23, 2016
भारत ने न्यूज़ीलैण्ड को तीसरे एक दिवसीय मैच में 7 विकेट से हरा दिया। विराट कोहली ने शानदार बलेबाजी करते हुए शतक जमाया और मैन ऑफ़ दी मैच रहे। कोहली ने 134 गेंदों का सामना करते हुए 154 रन ठोके। जिसकी बदौलत भारत को ये जीत हाशिल हुयी। कोहली ने अपनी पारी में 16 चौके व 1 छक्का लगाया। विराट कोहली के अलावा धोनी ने भी अच्छी बलेबाजी करते हुए 80 रन बनाये।
संक्षिप्त स्कोर
परिणाम: भारत 7 विकेट से जीता (10 गेंद शेष रहते हुए)