जिओ का वेलकम ऑफर अब मार्च 2017 तक मिलेगा

26 Oct, 2016 A2Zstory Editorial
Reliance JIO offer extended

जैसा कि अभी तक हम सुन रहे थे कि जिओ अपना वेलकम ऑफर 3 दिसम्बर को ही खत्म कर रहा है लेकिन अब ताजा खबरों के अनुसार  रिलायंस जिओ के तहत अपने फ्री इंटरनेट की सर्विस को अगले साल 2017 मार्च तक जारी रखने वाला है।

ऐसा बताया जा रहा है रिलायंस जिओ ने फैसला किया है कि नेटवर्क संबंधी दिक्कतों को दूर करने और नेटवर्क को अच्छे से टेस्ट करने से पहले वह ग्राहकों से किसी तरह के पैसे नहीं वसूलेगी। ऐसे में रिलायंस की ओर से फ्री सर्विस की अवधि और बढ़ाई जा सकती है। जिओ ने नेटवर्क संबंधी दिक्कतों के लिए एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया पर इंटरकनेक्ट मुहैया नहीं कराने के आरोप लगाए हैं।

जो लोग 3 दिसम्बर से पहले जिओ सिम ले लेंगे उनकी फ्री डेटा सर्विस 31 दिसम्बर तक जारी रहेगी। यह भी संभव है कि 3 दिसम्बर तक जिओ सिम ले लेने वालों को मार्च 2017 तक जिओ की फ्री डेटा सर्विस मिलती रहे।

Comments
ME
Guest
I Agree To T&C

More from Business