₹500, 1000 के नोट बंद - ब्‍लैक मनी पर पीएम नरेंद्र मोदी का सर्जिकल स्‍ट्राइक

08 Nov, 2016 A2Zstory Editorial
PM Narendra Modi declares Rs 500 and 1000 notes to be invalid

भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (8 नवम्बर 2016) को एक बड़ा ऐलान करते हुए देश में 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया है। पीएम मोदी ने बताया कि काले धन पर अंकुश लगाने के लिए  500 रुपए और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर रहे है।
पुराने नोटों के स्थान पर 500 और 2000 के नए नोट जारी किए जाएंगे। आज आधी रात (8 नवम्बर 2016 , 12:00 AM) से 500 और 1000 रुपये के नोट बंद हो गए है। वे अब कागज के टुकड़ों से अध्‍ािक कुछ नहीं होंगे। 
मोदी जी ने यह भी कहा कि जिन लोगों के पास 500 और 1000 रुपये के नोट हैं वे लोग 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बैंक या पोस्‍ट ऑफिस में जमा कराए जा सकते हैं और बदलवा भी सकते है।  50 दिन का समय है इसके लिए अफरातफरी करने की जरुरत नहीं है। बैंक में जमा किए गए पैसों को निकाला जा सकता है। प्रारंभ में एटीएम के जरिये 2000 रुपये ही निकाले जा सकेंगे। बाद में यह सीमा बड़ा दी जाएगी। 9 और 10 नवंबर के बीच एटीएम बंद रहेंगे अर्थात इस समय अंतराल में एटीएम से पैसे नहीं निकल पाएंगे। 
11 नवंबर तक अस्‍पतालों में पुराने नोट चल सकेंगे। 72 घंटे यानी 11 नवम्बर तक पुराने नोट से रेलवे, सरकारी बसों और एयरपोर्ट पर टिकट खरीद सकेेंगे। वहीं बैंक ट्रांजेक्‍शन जारी रहेगा। ऑनलाइन पेमेंट, डेबिट, क्रेडिट और डिमांड ड्राफ्ट से भुगतान भी जारी रहेगा। 9  नवंबर को सारे बैंक बंद रहेंगे।
पीएम नरेंद्र मोदी के इस निर्णय की सोशल मीडिया पर बहुत सराहना की जा रही है। उन्‍होंने इसे काला धन रोकने की दिशा में बड़ा कदम बताया है।

Comments
ME
Guest
I Agree To T&C
  • US
    Umesh Saini

    Very good action taken by pm

    about 7 years ago

More from Political