वॉट्सऐप ने इंडिया में लॉन्च किया विडियो कॉलिंग फीचर

17 Nov, 2016 A2Zstory Editorial
Whatsapp video calling

वॉट्सऐप ने भारतीय यूज़र्स के लिए विडियो कॉलिंग शुरू कर दी है। अभी तक  वॉट्सऐप के जरिये मेसेजेज और ऑडियो कॉलिंग ही संभव थी। भारत में अब आप वॉट्सऐप से विडियो कॉलिंग कर पाएंगे। विडियो कॉलिंग उसी तरह काम करेगी जिस तरह से आप फेसबुक और स्काइप  (Skype) से विडियो कॉल करते हो।

वॉट्सऐप में विडियो कॉलिंग फीचर एक्टिवेट करने के लिए वॉट्सऐप को लेटेस्ट version से अपडेट करना होगा। वॉट्सऐप को आप प्लेस्टोर से आसानी से अपडेट कर सकते है।

विडियो कॉल करने के लिए दोनों मोबाइल्स (जिस से आप कॉल कर रहे है और जिसको आप कॉल कर रहे है) में विडियो कॉलिंग फीचर एक्टिवेटिड होना चाहिए यानि कि दोनों मोबाइल्स में वॉट्सऐप का लेटेस्ट version होना चाहिए।

Comments
ME
Guest
I Agree To T&C

More from Business