कबड्डी वर्ल्ड कप 2016
गत चैंपियन भारत ने कबड्डी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को 54 - 20 के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले मुकाबले में कोरिया के हाथो हार के बावजूद भारतीय टीम ने शानिवार को चैंपियन की तरह प्रदर्शन किया। एक हार और एक जीत के साथ भारत को 6 अंक हासिल हो चुके है।
भारत का तीसरा और महत्व मुकाबला बांग्लादेश के साथ 11 अक्टूबर को होगा। पहले मैच में हार के कारण, भारत को मुकाबले में बने रहने के लिए ,यह मैच जितना जितना ही होगा।