Ranji Trophy
धुरंधर फील्डर मोहम्मद कैफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाया है। कैफ ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 10 हजार रन पुरे कर लिए। कैफ करीब 10 सालो से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। कैफ बहुत ही चुस्त फील्डर माने जाते है। कैफ ने छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के बीच चल रहे रणजी मैच में 27 रन बनाकर अपने 10 हजार रन पूरे किए।
सहवाग , पठान, रोहित शर्मा सब ने कैफ को twitter पर बधाई दी।
- सहवाग : मोहम्मद कैफ जी को 10 हजार रन पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई। इसमें से 9 हजार तो दौड़-दौड़ कर पूरे किए होंगे। क्या पकड़म-पकड़ाई तुम्हारा फेवरेट स्पोर्ट है?
- रोहित शर्मा: बधाई हो भारत के मैसी, फेडरर और जॉन्टी रोड्स। कैफ टीम इंडिया के हीरो रहे हैं, इन्हीं की वजह से भारतीय क्रिकेट में फील्डिंग का नया स्तर आया। मोहम्मद कैफ 10 हजार रन पूरे करने के लिए और इतने ही रन रोकने के लिए बधाई।
- पठान: भारतीय क्रिकेट टीम की फील्डिंग को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को 10 हजार रन पूरे करने पर बधाई। बहुत शानदार भाईसाहब
- हरभजन सिंह : 10 हजार रन पूरे करने पर बहुत बहुत बधाई हो मेरे मित्र , जीवन में आगे बढ़ते चलो।