जॉली एलएलबी 2 ने पहले दिन कमाए जमकर रुपये

11 Feb, 2017 A2Zstory Editorial
akshay kumar jolly llb 2

अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' शुक्रवार को रिलीज हुई थी। सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने पहले दिन ही जमकर की कमाई। 
यह फिल्म वर्ष 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' का सीक्वल है। फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' ने अपनी रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 13.30 करोड़ रुपये की कमाई की है। दर्शको को यह फिल्म बहुत ही पसंद आ रही है क्योंकि इसकी स्टोरी बहुत अच्छी है और साथ ही संदेश भी मिल रहा है।

Comments
ME
Guest
I Agree To T&C

More from Entertainment