‘ट्यूबलाइट’ का नया वीडियो - यकीन चट्टान भी हिला सकता है

20 Jun, 2017 A2Zstory Editorial
tubielight - Yakeen Chattan Bhi Hila Sakta Hai

सलमान खान की नयी फिल्म ‘ट्यूबलाइट‘ ईद पर रिलीज होने वाली है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में सलमान खान इन दिनों में नए प्रमोशन के जरिए इस फिल्म को लेकर फैंस में और उत्साह बढ़ाने में लगे हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक और नया प्रमोशन वीडियो सामने आया है। सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का एक नया वीडियो सामने आया है।
फिल्म मेकर्स ने इसका टाइटल दिया है ‘यकीन चट्टान भी हिला सकता है’। इस वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान गांव वालो को यकीन दिलाते है कि वो अपने भाई को वापस ले आएंगे, उन्हे खुद पर भरोसा है। जब उनसे पूछा जाता है कैसे तो इस पर सलमान खान कहते हैं ‘यकीन चट्टान भी हिला सकता है’।
‘ट्यूबलाइट’ के इस डायलॉग प्रोमो को अभी तक 2.25 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। सलमान खान की इस फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है और ऐसे में सलमान खान इन वीडियोज से दर्शको में फिल्म को लेकर और बेचैनी बढ़ाने में लगे हुए है।

Watch here -

 

Comments
ME
Guest
I Agree To T&C

More from Entertainment